अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मच अवेटेड ’83’ द फिल्म का टीज़र आ चूका है। यह फिल्म 1983 के क्रिकेट विश्कप पर आदरित है। इस वक्त इस फिल्म को लेकर एक बड़ा धमाका हुआ था। दरअसल फिल्म 83 का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है। इस टीजर की शुरुआत स्टेडियम से होती है जहां पर फैंस चियर करते हुए नजर आते हैं। इसी दौरान गेंदबाजी होती है और वेस्टइंडीज का बल्लेबाद शॉट खेलता है।
इसके बाद कपिल देव के किरदार में दिख रहे हैं रणवीर सिंह दौड़ते हैं और कैच लेते हैं। ये आइकॉनिस सीन एक बार फिर से दोहराया गया है इस टीजर में और फैंस इसपर चियर कर रहे हैं। 83 द फिल्म एक ऐसी फिल्म है जो कि सबसे मंहगी फिल्म बनने जा रही है जो कि सच्ची कहानी पर आधारित है। ये टीजर काफी पसंद किया जा रहा है।
तरण आदर्श ने इस टीजर को पोस्ट करते हुए लिखा है.. ”83 द फिल्म का ट्रेलर 30 नवंबर को रिलीज हो रहा है। 83 की टीम इस ट्रेलर को रिलीज करेगी। रणवीर सिंह इस फिल्म में कपिल देव के किरदार में हैं। इसको कबीर खान ने निर्देशित किया है और फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज हो रही है।” इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं जो कि कमाल की अभिनेत्री हैं। इस फिल्म में कपिल देव की पत्नी के किरदार में होंगी। फिल्म लंबे समय से बन रही है। इस फिल्म को लेकर इतना तय है कि ये काफी बड़ी हिट साबित होने वाली है।