Last updated on March 8th, 2022 at 08:31 am
Ranveer Singh announces his film date: 83 के बाद रणवीर सिंह जल्द एक धमाकेदर फिल्म के साथ बड़े परदे पर वापसी कर रहे है। रणवीर यश राज बैनर की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ में नज़र आएंगे। मेकर्स ने आज फिल्म का डेट अन्नोउंस किया है। कोरोना वायरस के महामारी के वजह से उनकी यह फिल्म लगातार टल रही थी। यह फिल्म फरवरी 25, 2022 को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन फिल्म की रिलीज़ टाल दि गयी। लेकिन मेकर्स ने अब नए डेट की अनाउंसमेंट कर दी है।
फिल्म की रिलीज़ डेट को मेकर्स ने आगे शिफ्ट कर दिया है। अब यह फिल्म मई 13, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। फिल्म की अनाउंसमेंट मेकर्स ने यूट्यूब पर वीडियो रिलीज़ कर के दी है। जयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह गुजराती किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। रणवीर सिंह बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपनी फिल्मों के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए नजर आएंगे।
संजय लीला भंसाली की फिल्म में बाजीराव का किरदार हो या फिर बिग स्क्रीन पर कपिल देव का किरदार निभाना हो। रणवीर सिंह हर रूप में खुद को ढ़ाल लेते हैं। यशराज की इस फिल्म के साथ अपने गुजराती अंदाज में रणवीर सिंह’ अपने दर्शकों को गुदगुदाने की लिए बिलकुल तैयार हैं। रिलीज डेट की अनाउसमेंट पोस्ट के साथ रणवीर सिंह ने कैप्शन में लिखा, ‘नाम है जयेशभाई..और काम है जोरदार’। यशराज के 50 सालों के साथ जयेशभाई जोरदार बिग स्क्रीन पर 13 मई को आ रही है’।