Last updated on March 3rd, 2021 at 05:28 am

अभी हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने इंस्टा लाइव चैट में कहा था की अभी वो शादी नहीं करना चाहती। अभी वे सिर्फ 25 साल की है। अब रणबीर कपूर ने अपने इंटरव्यू में आलिया भट्ट से शादी को लेकर कुछ बातें कही और बताया कि जल्द ही वे डेट फाइनल कर लेंगे।

रणबीर कपूर हमेशा से ही अपनी पर्सनल जिंदगी की बातें पब्लिकली शेयर नहीं करते। वह हमेशा अपनी निज़ी बातें करने से बचते रहते है। पर अब रणबीर कपूर ने अपने और आलिया के बारे में खुल के बातें की है।

ranbir kapoor and lia bhatt1

रणबीर और आलिया एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे है। पर दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर खुल के बात नहीं की। लेकिन मिडिया के कैमरे में दोनों हमेशा कैद हो जाते थे। अभी कुछ वक़्त पहले ही आलिया ने कहा था की अभी वो शादी के मूड में नहीं है क्योंकि अभी वो शादी के लिए छोटी है। लेकिन रणबीर ने अपनी शादी की बात कन्फर्म करते हुए ये कहा है की वो जल्द आलिया से मिल के शादी की बात पक्की करेंगे।

शादी को लेकर पूछे गए सवालों पर रणबीर ने कहा कि यदि पेंडेमिक वाली दिक्कत न होती तो शायद वे शादी के बंधन में बंध चुके होते। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि अपनी लाइफ में इस लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं।