अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ रिलीज़ होते ही सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। OTT प्लेटफार्म पर अबतक की सबसे ज्यादा देखी जानेवाली फिल्म बन गयी है। अब तक ये रिकॉर्ड फिल्म ‘दिल बेचारा ‘ के नाम था। अब अक्षय ने दिवाली के मौके पर एलान किया है ,उन्होंने अपनी नयी फिल्म ‘राम सेतु’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किया है। अक्षय ने ट्विटर पर इस फिल्‍म की घोषणा करते हुए फैन्‍स को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं। पोस्‍टर में अक्षय एक ट्रैवलर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जबकि उनके पीछे भगवान राम की छवि है। फिल्‍म का अक्षय कुमार का लुक भी बदला-बदला सा है। वह इस बार लंबे बालों के साथ नजर आएंगे।

अक्षय ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए कहा, ‘इस दिवाली ,भारत के आदर्श और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की स्मृतियों को युगों युगों तक भारत की चेतना में सुरक्षित रखने के लिए एक ऐसा सेतु बनाये जो आने वाले पीढ़ियों को राम से जोड़ कर रखे। इसी प्रयास में हमारा भी एक छोटा संकल्प है – राम सेतु, आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं।’

पूरी हुई बेलबोटॉम की शूटिंग

अक्षय कुमार की आनेवाली फिल्म है ‘बेलबोटॉम’ है। कोरोना महामारी के कारण फिल्म की शूटिंग रुक गयी थी। पर अब अक्षय ने फिल्म की शूटिंग ख़त्म कर ली है। इस फिल्‍म में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भी हैं। इस फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में हुई है। फैंस को अक्षय कुमार की इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है।

Previous articleदिलचप्स है फिल्म ‘लूडो ‘
Next articleआसिफ बसरा ने की आत्महत्या