Rakhi Sawant’s ex-husband threatened her in public: राखी पिछले कुछ समय से पति रितेश सिंह के वजह से सुर्खियों में है। अब रितेश ने राखी को लेके ऐस पोस्ट लिखा है, जिसको लेके सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। हाल ही में दोनों ने अपनी राहें अलग की हैं। हालांकि, इसके बावजूद दोनों ने एक दूसरे की याद में पोस्ट किए और तस्वीरों का भी इस्तेमाल किया है। अब रितेश ने राखी को लेकर एक ऐसा पोस्ट लिखा है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।
View this post on Instagram
दरअसल, रितेश (Ritesh Singh) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राखी सावंत की एक तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा ‘राखी जी सिंपल सजेशन है। प्लीज आप विश करो कि किसी गेम शो में आप मेरे सामने ना आओ, वरना आपकी ऐसी बैंड बजेगी कि आप दोबारा किसी शो में नहीं जाओगी। आपको ‘बिग बॉस 15′ के एक वाइल्ड कार्ड का क्या हाल किया था याद होगा। इसलिए चिल करिए।’
अब रितेश के इस पोस्ट से साफ पता चल रहा है कि वह राखी सावंत से बेहद नाराज हैं। हालांकि रितेश की धमकी सुन राखी भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब देती नजर आईं और उनसे ड्रामा बंद करने को कहा। राखी के इस कमेंट पर पलटवार करते हुए रितेश ने उन्हें उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल करने से मना किया है। जानकारी के लिए बता दें कि रितेश का यह बयान राखी की उन बातों के बाद आया जब वह हाल ही में एक जिम के बाहर स्पॉट हुईं और पैपराजी ने उनसे उनके एक्स हसबैंड व ‘लॉक-अप’ (Lock-up) शो के बारे में पूछा।
इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘वो कहता है कि मैं अपना बिजनेस छोड़कर नहीं जाऊंगा. एक बार मैं पूछ चुका हूं बिग बॉस में जाकर…तो उसको इतना ऑफर किया मेरी बैंड बजाने के लिए…अरे मेरा ऐक्स हसबैंड हो या टैक्स हसबैंड, कोई मेरी बैंड नहीं बजा सकता। मैं अपनी बैंड खुद ही बजा सकती हूं।’ मालूम हो कि राखी सावंत ने ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के दौरान ही देशभर को अपने पति से मिलवाया था। हालांकि शो से बाहर होने के बाद ही कपल ने तलाक का फैसला ले लिया।