साल 2018 में फिल्म ‘बधाई हो’ रिलीज़ हुई थी। फिल्म रिलीज़ होते ही दर्शको के बीच छा गई थी। इस फिल्म की कहानी ने लोगो को काफी आकर्षित किया। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने मुख्य भूमिका निभाई थी। साथ ही इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता, गजराज राव, सुरेखा सिकरी भी अहम रोल में थे।
अब खबर आ रही है की इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है। जिसका नाम होगा ‘बधाई दो’ इस फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में होंगे।
बताया जा रहा है की राजकुमार इस फिल्म के लिए अपने बॉडी पे काफी मेहनत कर रहे है। घंटो तक gym में अपना पसीना बहा रहे है। राजकुमार बहुत उस्ताहित है इस फिल्म को लेकर। राजकुमार राव कहते है,”बधाई दो सचमुच मेरे लिए एक बहुत खास फिल्म है. मैं एक बहुत स्ट्रिक्ट डायट रूटीन पर रहा हूं. एक वेजिटेरियन होने के चलते मैं नैचुरल और ऑर्गेनिक डायट फॉलो कर रहा हूं जिसमें फल, ओट्स, क्विनोआ, सत्तू और बहुत सारी सब्जियां शामिल हैं. यहां तक कि जब लॉकडाउन में जिम जाना मुमकिन नहीं था तब भी मैं घर पर रहकर वर्कआउट किया करता था।