Last updated on November 24th, 2021 at 11:15 am

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा से १५ नवंबर को चंडीगढ़ में शादी रचाई। दोनों की हाल ही में सगाई की है जिसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया में आग ही तरह फेल गए। राजकुमार जहा ऑफ वाइट शेरवानी में नज़र आ रहे है वही उनकी होने वाली दुल्हन पत्रलेखा लाल शादी के जोड़े में दिख रही है। फैंस के साथ सेलेब्स भी उन्हें शादी की जम कर बड़ाई दे रहे है।

wedding pics

शादी की खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- “आखिरकार 11 साल के प्यार, रोमांस, दोस्ती और मस्ती के बाद आज मैंने अपनी हर चीज से शादी कर ली, मेरी आत्मा, मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरा परिवार. आज मेरे लिए आपके पति कहे जाने से बड़ी कोई खुशी नहीं है. पत्रलेखा मैं हमेशा के लिए अब तुम्हारा हूं” बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने राज कुमार राव और पत्रलेखा को जमकर शादी की बधाई दी है.

बता दें कि राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और पत्रलेखा की सगाई चंडीगढ़ के लग्जरी रिजॉर्ट द ओबेरॉय सुखविलास में हुई थी. इस समारोह में परिवारवालों के अलावा कुछ करीबी दोस्त भी शामिल रहे. बॉलीवुड डायरेक्टर फराह खान, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब सलीम भी राजकुमार और पत्रलेखा की सगाई में नजर आए. बता दें, कि पत्रलेखा सबसे पहले राजकुमार राव के अपोजिट फिल्म ‘सिटी लाइट्स (2014)’ में नजर आई थीं. वहीं राजकुमार राव हाल ही में कृति सेनन के साथ ‘हम दो हमारे दो’ में नजर आए हैं.

Previous articleतापसी पन्नू और प्रतिक गाँधी की नयी फ्लिम का पोस्टर रिलीज़
Next articleदिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के चार सदस्यों की सड़क हादसे में मौत