Last updated on September 8th, 2021 at 03:02 am
Actress Priyanka Chopra Ne Mangalsutra Me Karaya Photoshoot – एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी एक खास पहचान बनायीं है। हल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एक फोटोशूट करवाया है। जिसमे वह मंगलसूत्र पहने नज़र आ रही है। हाल में प्रियंका ने एक जूलरी ब्रैंड को प्रमोट करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में प्रियंका काफी खूबसूरत लग रही है।
View this post on Instagram
वैसे तो सेलेब्स जो भी पहनते है वह चीज़ पॉप्युलर हो जाती है और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) तो एक इंटरनेशनल आइकॉन है ऐसे में जिस चीज़ को प्रमोट करेगी वह ग्लोबली हिट हो जाएगी। बता दे प्रियंका ने जो मंगलसूत्र पहना है वह 18 कैरट गोल्ड का बना है और बीच में हिरा लगा हुआ है। इसकी चेन पूरी गोल्ड की है। इस मंगलसूत्र की कीमत चर्चा का विषय बन गई है। इसकी कीमत 3.49 लाख रुपये यानी साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की अगली बॉलिवुड फिल्म की घोषणा कुछ दिनों पहले ही हुई थी। अब वह फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और आलिया भट्ट मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा हॉलिवुड फिल्म ‘टेक्सट फॉर यू’ और ‘मेट्रिक्स 4’ के अलावा टीवी सीरीज ‘सिटाडेल’ में भी नजर आएंगी।