


Prabhas upcoming Movie Radhe Shyam – साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राधे श्याम’ ( Radhe Shyam) का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। फिल्म ‘बाहुबली’ के बाद से ही प्रभास की फैन फॉलोविंग काफी बढ़ गयी है। फैंस उन्हें अब हर रुप में पसंद करते है। कुछ समय पहले ही फिल्म ‘राधे श्याम’ का टीज़र रिलीज़ हुआ था जो फैंस को काफी पसंद आयी। तभी से उनकी इस फिल्म का इंतज़ार हो रहा है।
View this post on Instagram
प्रभास (Prabhas) ने पोस्टर में ब्राउन कलर की स्वैटशर्ट और चेक पैंट पहन रखी है। उनकी आने वाली फिल्म में उनके ये लुक देखने लायक है। प्रभास की इस किलर स्माइल को देख फैंस काफी अट्रैक्ट हो चुके हैं, जहां वो पिलर पकड़ साइड लुक देकर स्माइल कर रहे हैं। एक्टर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा की, ‘कई त्यौहार, एक प्यार।’ जहां उन्होंने नीचे रिलीज डेट और फिल्म के नाम को भी मेंशन किया है।
यह फिल्म ( Radhe Shyam) 30 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में प्रभास (Prabhas) के अलावा पूजा हेगड़े लीड रोल में नज़र आएँगी। इस फिल्म में सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, प्रियदर्शी, मुरली शर्मा, साशा चेत्री और कुणाल रॉय कपूर भी नजर आएंगे। प्रभास लंबे समय बाद किसी पीरियड रोमांटिक ड्रामा फिल्म में दिखने वाले हैं। राधा कृष्ण कुमार के निर्देशन में बन रही यह एक बहुभाषी फिल्म है।