Prabhas’s Adipurush to release on 2023: प्रभास बहुत जल्द कृति सेनन सनी सिंह और सैफ अली खान के साथ आदिपुरुष में नज़र आने वाले है। आज महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा की है। 12 जनवरी 2023 में यह फिल्म को रिलीज़ किया जायेगा। आदिपुरुष सिनेमा घरो में रिलीज़ की जाएगी। फिल्म को 3D में बनाया जा रहा है। प्रभास ने फिल्म की पोस्टर के साथ कैप्शन में लिख।

adipurush poster

“आदिपुरुष वर्ल्डवाइड थिएट्रिकल 3D में 12 जनुवरी 2023 में रिलीज़ की जाएगी।” कलाकारों और क्रू का काम हो चूका है लेकिन वीएफएक्स पर काम चल रहा है। फिल्म के वीएफएक्स के काम के वजह से फिल्म के रिलीज़ में देरी हो गयी है और फिल्म को 3D में रिलीज़ किया जायेगा। अभी फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन के चरण में है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में 8000 से ज्यादा के शॉट्स वीएफएक्स में होंगे। जो किसी भारतीय फिल्म के लिए बड़ी बात है। आदिपुरुष को ओम राउत डायरेक्ट करेंगे।

फिल्म की कहानी की बात करे तो प्रभास भगवन राम के किरदार में नज़र आएंगे, वही कृति सीता माँ के किरदार में नज़र आएगी, सनी सिंह भगवन राम के छोटे भाई लक्समन के किरदार में नज़र आएंगे और सैफ अली खान रावण के किरदार में नज़र आएंगे।

Previous articleकंगना रनौत ने शेयर कि टॉप 10 वुमन सेंट्रिक फिल्मो कि लिस्ट
Next articleबच्चन पांडेय का रोमांटिक सॉन्ग ‘मेरी जान मेरी जान’ हुआ रिलीज़