Last updated on March 8th, 2022 at 08:31 am

Parth to debut in Bollywood: संजय दत्त और रवीना टंडन करीब दो दशकों बाद किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ टीवी स्टार पार्थ समथान भी होंगे। पार्थ समथान इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रहे हैं। इनके अलावा फिल्म में खुशाली कुमार भी लीड रोल में दिखाई देंगी। मेकर्स ने फिल्म का एक छोटा सा अनाउंसमेंट टीजर निकाला है। फिल्म का नाम घुड़चढ़ी है और ये एक रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म होने वाली है। इसे बिनॉय गांधी डायरेक्ट करेंगे जो कि इस फिल्म से अपना डायरेक्शन में कदम रख रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।

Ghudchadi-

gudchadi

पार्थ समथान का बॉलीवुड जरूर हो रहा है लेकिन इससे पहले वो टीवी की दुनिया से निकलकर म्यूजिक वीडियो और वेब सीरीज की दुनिया में कदम रख चुके हैं। नीति टेलर के साथ भी उनकी फिल्म आने की चर्चा है।  रवीना टंडन और संजय दत्त घुड़चढ़ी से पहले फिल्म केजीएफ 2 में नजर आएंगे। हालांकि केजीएफ में दोनों का कोई साथ में रोल नहीं है और न ही उन दोनों की शूटिंग एक साथ हुई थी। सजंय दत्त एक विलेन बने हैं तो रवीना टंडन केजीएफ 2 में प्रधानमंत्री का रोल कर रही हैं। दोनों करीब दो दशक बाद साथ काम कर रहे हैं। 90 के दशक में संजय दत्त और रवीना टंडन ने फिल्म क्षत्रिय, विजेता और आतिश जैसी फिल्मों में साथ में काम किया था।

Previous articleJhund: अमिताभ बच्चन बने फुटबॉल कोच,’ एंग्री यंग मेन’ के लुक में फिर दिखेंगे महानायक
Next articleसैफ अली खान की फिल्म विक्रम विधा के रीमेक से उनका नया लुक आया सामने