Last updated on March 8th, 2022 at 08:35 am

Vicky Kaushal Aur Sara Ali Khan Ki Film Immortal Ashwatthama Hui Band ? – बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal ) ने फिल्म ‘उरी’ में ज़बर्ज़स्त एक्टिंग करके अपने अभिनय का सबूत दिया है। फिल्म ‘उरी’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। यही वजह है है की एक बार फिर डायरेक्टर आदित्य धर अपनी फिल्म ‘इमॉर्टल अश्वत्थामा’ ( Immortal Ashwatthama ) में एक्टर विक्की कौशल को लेने मन बनाया था। इस फिल्म में विक्की के साथ बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सारा अली खान ( Sara Ali Khan ) भी नज़र आनेवाली थी। लेकिन अब खबरें आ रही है की यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गयी है।

खबरों के मुताबिक, विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan ) स्टारर ‘द इमॉर्टल अश्वत्थामा’ ( Immortal Ashwatthama)
को हमेशा के लिए बंद करने की खबर सुर्ख़ियों में हैं। सूत्रों का कहना है कि फिल्म को अभी अनिश्चित काल के लिए होल्ड पर रखा गया है। कहा जा रहा है कि उरी को प्रोड्यूस कर चुके निर्माता रोनी स्क्रूवाला और डायरेक्टर आदित्य धर के बीच बजट को लेकर कुछ परेशानी सामने आ रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘इमॉर्टल अश्वत्थामा’ (Immortal Ashwatthama) को लेकर दो साल से तैयारियां चल रही थी। टीम ने पूरे प्री-विज़ुअलाइज़ेशन पर काम किया है। वीएफएक्स टीम के साथ कई बार मीटिंग भी की गई है। सारा अली खान ( Sara Ali Khan ) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal ) को पिछले साल के दौरान उनकी एक्शन से भरपूर किरदार के लिए ट्रेनिंग करने के लिए एक इंटरनैशनल एक्शन यूनिट को बुलाया गया है।

सूत्रों के अनुसार , फिल्म को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। मेकर्स ने अब तक हुए 30 करोड़ के निवेश को जाने देना सही समझा। अभी तक इस आंकड़े को लेकर फिल्म से जुड़े किसी भी शख्स ने पुष्टि नहीं की। बताया जा रहा है की इन्वेस्टर्स, एक्टर्स और डायरेक्टर के साथ उनकी मीट‍िंग हुई और फिर उन्होंने फिल्म को होल्ड पर रखने का मुश्क‍िल फैसला लेना ही सही समझा।