Last updated on April 27th, 2021 at 07:18 am

Neha Kakkar and Rohanpreet – बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत ( Rohanpreet) की शादी को 6 महीने पुरे हो गए है। नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। नेहा अक्सर अपने पति की साथ की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है। नेहा के शादी के बाद से ही नेहा और रोहनप्रीत हमेशा किसी ना किसी चर्चा का विषय बनते है।

फ़िलहाल तो नेहा और उनके पति अपनी शादी के 6 महीने पूरी होने की ख़ुशी को सेलिब्रेट कर रहे है। नेहा कक्कड़ ने अपने पति के साथ की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। साथ ही उन्होंने अपने पति के लिए एक लविंग नोट भी लिखा है।

Also read – कार्तिक आर्यन फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से हुए बाहर

फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने नोट में लिखा, ‘हर एक दिन वो मेरा दिल जीतता है। वो मुझे और भी ज्यादा प्यार करने लगे है…. वो रोज कहते हैं कि वो मुझे जितना प्यार करते हैं, उससे कहीं अधिक मुझे प्यार करते हैं। लेकिन मैं कहती हूं कि मैं उससे एकतरफा प्यार करती हूं। रोहनप्रीत आप सबसे अच्छे पति हैं! वास्तव में मैं भाग्यशाली हूं! हैप्पी 6 मंथ माय लाइफ!’ वही इनकी इस प्यार भरे पोस्ट को देखते हुए पति रोहन ने फोटोज पर कमेंट कर लिखा है कि ‘आई लव यू माय वाइफ’ साथ ही हार्ट के इमोजी शेयर किए हैं। दोनों ने ब्लैक आउटफिट में केप के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

neha kakkar

वही अगर मीडिया रिपोर्ट की माने तो नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) और रोहनप्रीत (Rohanpreet) की मुलाकात एक गाने को रिकॉर्ड करने के दौरान हुई थी। उनका ये गाना नेहू दा व्याह” काफी हिट हुआ, जिसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे और कुछ दिनों बाद दोनों से शादी करने का फैसला कर लिया। बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह पिछले साल 24 अक्टूबर को एक निजी समारोह में सात फेरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे।