इस वीकेंड को ‘इंडियन आइडियल 12′( Indian Idol 12) में बॉलीवुड के सुपरस्टर दिवंगत ऋषि कपूर जी (Rishi Kapoor) को स्पेशल ट्रिब्यूट दिया जायेगा। इस मौके पर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की पत्नी और गुजरे ज़माने की बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर जी (Neetu Kapoor) को इन्वाइट किया गया है। इस मौके पर सभी कंटेस्टेंट्स ने ऋषि कपूर जी (Rishi Kapoor)के फिल्मों के गाने गाकर उनको स्पेशल ट्रिब्यूट दिया। मेकर्स नेआनेवाले एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमे नीतू कपूर (Neetu Kapoor) आदित्य नारायण के साथ ‘खुल्लम खुल्ला प्यार’ गाने पर डांस करती हुई नज़र आ रही है।
View this post on Instagram
नीतू कपूर (Neetu Kapoor) एंट्री करते ही कहती है, ‘आज कोई उदास नहीं होगा, मैं ऋषि कपूर और उनके साथ मेरी यादों का जश्न मनाना चाहती हूं। मैं यहां बहुत सालों बाद अकेले आई हूं। लास्ट जब आई थी तो पति के साथ आई थी। अभी मैं अकेली हूं तो थोड़ी सी हिम्मत चाहिए थी। इसलिए आ गई हूं तो इंजॉय करते हैं।’
आदित्य नारायण नीतू कपूर (Neetu Kapoor) को हाथ पकड़कर सीट तक ले जाते है। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) नीतू के कान के पीछे काला टिका लगाती है। वहीं इसके बाद नीतू कहती हैं कि वो नेहा से शादी के बाद मिल रही हैं, इसलिए ऋषि कपूर और अपनी अपनी तरफ से उन्हें शादी का शगुन देना चाहती हैं। नीतू ने नेहा को एक गोल्डन रंग का लिफाफा दिया।
बता दें कि नेहा कक्कड़ ने 24 अक्टूबर 2020 को रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी। दोनों की मुलाकात नेहा के गाने ‘नेहू दा व्याह’ की शूटिंग के दौरान हुई थी।