Ekta Kapoor posted Naagin 6 Teaser: एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सुपरनैचरल शो नागिन सीरीज का 6th सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। कुछ समय पहले ही एकता कपूर ने नागिन 6 (Naagin 6) का टीज़र शेयर किया है। इस टीज़र में नागिन दुनिया में फैले महामारी का सामना करते नज़र आ रही है। नागिन 6 के टीज़र ने सोशल मीडिया पर खूब क=धमाका मचा दिया है। एकता कपूर ने इस सीजन के लिए महक चहल (Mahekk Chahal) नग्गिन बनाने वाली है। खबर की माने तो मेकर्स ने ‘मेहँदी है रचाने वाली’ एक्ट्रेस शिवांगी खेडेकर को भी अप्रोच किया था।

नागिन के कुल पांच सीजन अभ तक आ चुके है। पहले सीजन में मौनी रॉय और अदा खान के साथ अर्जुन बिजलानी थे। वह सीजन काफी पसंद किया गया था। उसके बाद सुरभि चंदा, सुरभि ज्योति, पर्ल पूरी जैसे कलाकारों ने भी नागिन के काफी सीजन में नज़र आये।