The Big Bull Movie Review – कलाकार: अभिषेक बच्चन,निकिता दत्ता,इलियाना डिक्रूज,सौरभ शुक्ला,राम कपूर
डायरेक्टर : कुकी गुलाटी
कैटेगरी : हिंदी, ड्रामा

अभिषेक बच्चन (Abhshek Bachchan) की फिल्म ‘द बिग बुल’ (The Big Bull) रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म को ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ किया गया है। अभिषेक की एक्टिंग इस फिल्म में देखने लायक है। इसी कहानी पर एक वेब सीरीज आ चुकी है जिसे काफी पसंद किया गया था।

कहानी:जैसा की सभी जानते है यह फिल्म (The Big Bull) स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित है। हेमंत शाह (Abhshek Bachchan) एक छोटा सा शेयर मार्किट का स्टॉक ब्रोकर है। जो देश के फनाशल सिस्टम और बैंकिंग के लूपहोल्स के जरिये स्कैम करता है। हेमंत शाह (Abhshek Bachchan) का आमिर बनने का सपना है। हालांकि उसके सपने क्या अंजाम होता है उसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। फिल्म की कहानी हर्षद मेहता और उसके घोटाले की है।

रिव्यु:एक बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था में हर कोई अमीर बनना चाहता है। इस अमीर बनने के रास्ते में गलत रास्ता बहुत लोग पकड़ लेते हैं हालांकि कुछ इसमें पकड़े जाते हैं जबकि कुछ बच जाते हैं। हर्षद मेहता की कहानी भी ऐसी ही है। इस पर ‘स्कैम 1992’ नाम से एक वेब सीरीज हंसल मेहता बना चुके हैं जो काफी पसंद की गई थी। कहानी सबको पता है तो डायरेक्टर कूकी गुलाटी के लिए यह एक कठिन काम था कि नए तरीके से लोगों के सामने इसे पेश किया जाए वो भी केवल ढाई घंटे की फिल्म में। हालांकि गुलाटी इसमें काफी हद तक सफल हुए हैं क्योंकि एक मिडिल क्लास नौकरी करने वाले आदमी हेमंत शाह की कहानी आपको आकर्षित तो जरूर करेगी।

अभिषेक बच्चन (Abhshek Bachchan) की एक्टिंग दमदार है। उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। अभिषेक ने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है। हालांकि अभिषेक और निकिता की लव स्टोरी से फिल्म थोड़ा धीमा पड़ जाता है। इलियाना डिक्रूज ने जर्नलिस्ट मीरा राव का किरदार बखूबी निभाया है। फिल्म में सौरभ शुक्ला और राम कपूर भी हैं मगर कम स्क्रीनस्पेस के चलते उनके किरदार जाया हो जाते से लगते हैं। कुल मिलाकर यह एक ड्रमैटिक फिल्म है जिसमें आपको बताया गया है कि एक आम आदमी भी घोटालेबाज बन सकता है।

इस फिल्म को डायरेक्ट किया है कूकी गुलाटी ने और फिल्म के प्रोडूसर है, अजय देवगन,आनंद पंडित, विक्रांत शर्मा और कुमार मंगत पाठक। यह फिल्म 8 अप्रैल को रिलीज़ हो चुकी है।

REVIEW OVERVIEW
Story
Casting
Direction
Screenplay
Previous articleजान्हवी कपूर ने शेयर की मालदीव्स से अपनी दिलकश तस्वीरें
Next articleकंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ पर पड़ा कोरोना का असर रिलीज़ डेट हुई पोस्टपोन
movie-review-the-big-bullThe Big Bull Movie Review - कलाकार: अभिषेक बच्चन,निकिता दत्ता,इलियाना डिक्रूज,सौरभ शुक्ला,राम कपूर डायरेक्टर : कुकी गुलाटी कैटेगरी : हिंदी, ड्रामा अभिषेक बच्चन (Abhshek Bachchan) की फिल्म 'द बिग बुल' (The Big Bull) रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म को ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़...