Mouni Roy and Suraj Nambiar honeymoon pictures: मौनी रॉय बीते 27 जनवरी को बॉयफ्रेंड सूरज नंबियार के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। दोनों ने गोवा के एक शानदार रिजॉर्ट में फेरे लिये थे। मौनी रॉय की शादी को काफी दिन बीत चुके हैं, लेकिन आज भी एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियो चर्चा का विषय बने रहते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अपने पति सूरज नंबियार संग हनीमून मनाने के लिए धरती का स्वर्ग कहे जाने वाली जगह यानी कश्मीर पहुंचीं। वहां रहते हुए एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर कीं, जिसमें उनका और उनके पति का अंदाज देखने लायक था।

mouni

मौनी रॉय तस्वीरों में पति सूरज नंबियार संग बर्फीली वादियों के बीच रोमांटिक पोज देते हुए दिखाई दीं। एक तस्वीर में जहां सूरज नंबियार सेल्फी ले रहे थे तो वहीं मौनी रॉय उनके साथ खड़ी नजर आ रही थीं। इसके अलावा एक्ट्रेस बर्फीली वादियों का आनंद लेने भी निकलीं, जिसकी फोटो भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से साझा की थीं।

मौनी रॉय अपनी कुछ फोटोज में कश्मीर के नजारे का लुत्फ उठाती दिखाई दीं। उनकी इन तस्वीरों को लेकर फैंस व इंडस्ट्री के कलाकार भी तारीफ करने से पीछे नहीं हटे। खास बात तो यह है कि चंद मिनट पहले ही साझा की गई मौनी रॉय और सूरज नंबियार की इन तस्वीरों को चार लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है।

Previous articleअक्षय कुमार ने ‘बच्चन पांडेय’ को कपिल शर्मा शो में प्रमोट करने से किया मना
Next article‘मुड़ मुड़ के’ गाने का टीज़र हुआ रिलीज़, जैकलिन फर्नॅंडेज़ के साथ ये हॉलीवुड अभिनेता आये नज़र