Meenakshi Seshadri Death Rumor Goes Viral On Social Media – सोशल मीडिया पर कब कौनसी खबर अफवाह बन के उड़ जाये ये कोई कह नहीं सकता। ऐसे में कई बार एक्टर्स के मौत की खबर भी फ़ैल जाती है। कई बार तो खुद सेलिब्रिटी को सामने आकर कहना पड़ता है की वो जिंदा है और सही सलामत है। दरसल सोशल मीडिया पर यह खबर आयी की गुजरे ज़माने की एक्ट्रेस मिनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) का कोरोना के कारण निधन हो गया।

हालांकि यह एक कोरी अफवाह थी। कुछ दिन पहले मीनाक्षी शेषाद्री पर एक टीवी शो किया गया था। इसका लिंक सोशल मीडिया पर देखने के बाद फैन्स के बीच यह भ्रम फैल गया कि मीनाक्षी शेषाद्रि का निधन हो गया है।

जैसे ही मीनाक्षी शेषाद्रि के निधन की खबर फेसबुक पर वायरल हुई हैं, भावुक फैंस पोस्ट कर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं और अभिनेत्री को ऋद्धांजलि देने का सिलसिला भी शुरु हो गया है।

निधन की खबर वायरल होने के बाद मीनाक्षी शेषाद्रि(Meenakshi Seshadri)ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में आप मीनाक्षी को गार्डन में बैठे देख हैं। तस्वीर के साथ कैप्शन मेें उन्होने लिखा है डांस पोज। यानि मीनाक्षी के इस पोस्ट ने कन्फर्म कर दिया है कि मीनाक्षी पूरी तरह से ठीक हैं।

बता दें कि मीनाक्षी शेषाद्रि(Meenakshi Seshadri) ने 80 और 90 के दशक में हीरो, शहंशाह, मेरी जंग, घर हो तो ऐसा, दामिनी, घायल, घातक जैसी सुपरहिट फिल्में दी थीं। साल 1981 में मिस इंटरनैशनल में भाग लेने के बाद मीनाक्षी ने फिल्म ‘पेंटर बाबू’ से डेब्यू किया था। हालांकि उनकी पहली हिट फिल्म उसी साल रिलीज हुई ‘हीरो’ थी जिसमें मीनाक्षी के साथ जैकी श्रॉफ लीड रोल में थे।

meenakshi seshadri 1

1995 में मीनाक्षी ने एनआरआई इनवेसमेंट बैंकर Harish Mysore से न्यूयॉर्क में शादी की थी, और हरीश के साथ वहीं शिफ्ट हो गईं थीं। फिलहाल मीनाक्षी टेक्सास के ‘प्लानो’ शहर में रहती हैं, और अपना एक डांस स्कूल चलाती हैं।

 

Previous articleकाजोल ने कही थी इन सुपरहिट फिल्मों को ‘ना’
Next articleदीपिका पादुकोण को हुआ कोरोना,पूरा परिवार आया चपेट में