लम्बे समय के बाद भूमि की कोई फिल्म रिलीज़ हो रही है। आखिरी बार उन्हें ‘पति पत्नी और वो’ में दर्शको ने देखा था। इस बार भूमि एक नए अंदाज़ में नज़र आएगी। भूमि की फिल्म ‘दुर्गामती द मिथ’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और लाखों व्यू भी मिल चुके इस ट्रेलर को। पहले इस फिल्म का नाम ‘दूर्गावती’ था जिसे बाद में बदल दिया गया। यह तेलुगू फिल्म ‘भागमती’ का हिंदी रीमेक है जिसमें लीड रोल अनुष्का शेट्टी ने निभाया था।
इस फिल्म में भूमि पेडनेकर एक आईएएस ऑफिसर का किरदार निभा रही है। जिसके अंदर एक रानी ‘दुर्गामती’ की आत्मा प्रवेश कर जाती है। इस फिल्म में भूमि के साथ अरशद वारसी भी नज़र आएंगे, जो की एक ईमानदार नेता के रुप में दर्शको के सामने आएंगे। अरशद पहली बार एक नेता का किरदार निभा रहे है। इस फिल्म में माहि गिल भी मुख्य भूमिका निभा रही है। माहि गिल फिल्म में एक सख्त पुलिस अधिकारी के रुप में नज़र आएँगी।
हाल में खुद हॉरर फिल्म ‘लक्ष्मी’ में नजर आए अक्षय कुमार इस फिल्म के को-प्रड्यूसर हैं। फिल्म की शूटिंग इसी साल जनवरी में शूरू हुई थी। इसकी शूटिंग मध्य प्रदेश के एक पुराने किले में हुई है। फिल्म को अशोक ने डायरेक्ट किया है और यह 11 दिसंबर को ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन रिलीज होगी।