Last updated on March 8th, 2022 at 08:32 am
Bappi Laahiri passes away: गायक बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) का निधन हो गया है। बप्पी लहरी 69 साल के थे। कुछ समय पहले ही बप्पी लहरी की तबियत खराब हो गई थी। तबियत बिगड़वने के बाद बप्पी लहरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। एक महीने, तक बप्पी लहरी का इलाज चला। सोमवार को ही बप्पी लहरी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। घर आने के बाद एक बार फिर बप्पी लहरी की तबियत बिगड़ गई। बीते दिन बप्पी लहरी को फिर से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान डॉक्टर्स बप्पी लहरी को नहीं बचा सके।
अस्पताल के निदेशक डॉ दीपक जोशी ने पीटीआई को बताया, बप्पी लहरी एक साथ कई बीमारियों से जूझ रहे थे। बप्पी लहरी के फेफड़ों में दिक्कत आ रही थी। इसके अलावा उनके गले में भी इंफेक्शन था। ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया) के कारण बप्पी लहरी का देहांत हो गया।
बप्पी लहरी के देहांत की खबर ने बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया है। बॉलीवुड सितारे इस बात पकर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि बप्पी लहरी अब इस दुनिया में नहीं रहे। बॉलीवुड सितारे लगातार बप्पी लहरी को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बप्पी लहरी को बॉलीवुड के डिस्को किंग के नाम से जाना जाता है। 80 और 90 के दशक में बप्पी लहरी के गानों ने जमकर लोकप्रियता बटोरी थी।
बप्पी लहरी के बच्चे मुंबई में ही रहते हैं। वहीं उनके कुछ रिश्तेदार कोलकाता में रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बप्पी लहरी के रिश्तेदारों के आने के बाद ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बप्पी लहरी का जन्म 1952 को एक बंगाली परिवार में हुआ था।