Mandira Bedi Husband Raj Kaushal Passed Away : Heart Attack Se Hui Maut – बॉलीवुड और टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के परिवार से एक बेहद बुरी खबर आयी है। मंदिरा के पति राज कौशल (Raj Kaushal) का आज सुबह निधन हो गया है,जिससे पूरा परिवार गहरे सदमे में है। राज कौशल की मौत हार्ट अटैक से हुई है। खबरों के मुताबिक राज को बुधवार की सुबह 4 :30 बजे दिल का दौरा पड़ा और उन्हें आनन फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया जंहा उन्होंने दम तोड़ दिया।
This is unbelievable…. Numb with grief and shock 🥲 One of our closest …….
— Rohit Bose Roy (@rohitroy500) June 30, 2021
इस खबर के बाद बॉलीवुड से तमाम सेलिब्रटी अपना शोक प्रकट कर रहे है। आपको बता दे मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल ( Raj Kaushal) भी फिल्म इंडस्ट्री से थे उन्होंने कई सारी फिल्मों को प्रड्यूस भी किया था जैसे, ‘प्यार में कभी कभी’, ‘शादी का लड्डू’, ‘माय ब्रदर निखिल’ और ‘एंथनी कौन है।’
आपको बता दे की मंदिर बेदी (Mandira Bedi ) और राज कौशल (Raj Kaushal) ने साल 1999 में शादी की थी। उनकी लव मैरिज हुई थी। 19 जून 2011 को मंदिरा एक बेटे की मां बनी थीं। मंदिरा और राज ने पिछले साल ही बेटी तारा को गोद लिया था। कहा जाता है उनकी इस शादी से घरवाले खुश नहीं थे।
View this post on Instagram