Lock Upp: करणवीर बोहरा ने कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप’ में हिस्सा लिया है। कंगना इस शो को होस्ट कर रही है। इस शो में करणवीर के आलावा निशा रावल, मुनावर फारुकी, अंजलि अरोरा, पायल अग्निहोत्री, पूनम पांडेय जैसे सेलेब्स है। लेटेस्ट एपिसोड में करणवीर बोहरा को न्यूज़ एंकर ने लूसर कहा था। यह भी कहा की करणवीर एक भी रियलिटी शो नहीं जीत पाए है। यह सुनकर करणवीर इमोशनल हो गये, इस बात पर उनकी पत्नी को (तीजे सिद्धू) गुस्सा आ गया और उन्होंने जम कर फटकार लगायी है।

तीजे सिद्धू ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “अगर एक सफल टीवी अभिनेता शो नहीं जीता है, तो वो लूसर है। ऐसे में उन रियलिटी शो विजेता का क्या जो सफल एक्टर नहीं बनपाए ?”

Karanvir-Bohra Teejay-SidhuBigg

पैनलिस्टों द्वारा करणवीर को ग्रिल किए जाने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘चढ़ते सूरज को सलाम है हमेशा और ये बात मैं बहुत फील करता हूं। यह दुख की बात है कि आप लोग लगातार कह रहे हैं कि मैं एक के बाद एक शो खो रहा हूं। कोई भी इस बात की सराहना नहीं कर रहा है कि मुझे इंडस्ट्री में 20 साल हो गए हैं और मैं अभी भी यहां हूं, केवल एक चीज जो आपके लिए मायने रखती है वह यह है कि मेरी आखिरी फिल्म कौन सी हिट थी। ऐसा नहीं है कि मैंने इंडस्ट्री काम नहीं किया और मेरे पास काम नहीं है। मुझे हमेशा जज किया जाता है। इसने एक भी हिट नहीं और इसके पास काम नहीं है दो तीन साल से और कीमत भी बहुत ज्यादा मांग रहा है तो नहीं काम देता इसे। यह मेरे साथ हमेशा हुआ है।’

 

Previous articleबच्चन पांडेय का दूसरा रोमांटिक सॉन्ग कल होगा रिलीज़
Next articleकंगना रनौत ने शेयर कि टॉप 10 वुमन सेंट्रिक फिल्मो कि लिस्ट