Lock upp: कंगना रनौत के शो लॉक अप में अब एक एक कैदी को सामने लाया जा रहा है। हाल ही में सबसे पहले कैदी की शक्ल दिखाई गई है और वो थीं निशा रावल। अब दूसरे जिस कैदी को लाया गया है वो स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वार फारुकी हैं। चैनल ने एक प्रोमो जारी किया है जिसमें मुनव्वर को पहले कॉमेडी माइक के आगे और फिर जेल के पीछे दिखाया जाता है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, ”इनका नाम है लोगों को हंसाना… पर इस अत्याचारी खेल में ये खुद हंसना भूल जाएंगे।”
मुनव्वर फारूकी पर पिछले साल देवी देवताओं का अपमान करने का आरोप लगा था। यहां तक कि उन्हें एक महीने तक जेल में भी रहना पड़ा था। मुनव्वर को उनके एक्ट के लिए धमकियां भी मिल चुकी हैं और अपमान करने के चलते उनके करीब दर्जन भर शोज भी कैंसिल हो गए थे।
कंगना के नए शो को लेकर काफी बना हुआ है। हालांकि इसका ट्रेलर कई लोगों को पसंद नहीं आया था और उन्होंने इस शो को सस्ता बिग बॉस भी बताया था। वहीं कंटेस्टेंट्स की बात करें तो निशा और मुव्वर के अलावा शो में पूनम पांडे, शहनाज गिल, रोहमन शॉल, ओम स्वामी और तहसीन पूनावाला नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी कोई कंफर्मेशन नहीं है। लॉक अप के बारे में बात करें तो इसे एमएक्स प्लेयर और अल्ट बालाजी पर 27 फरवरी से दिखाया जाएगा। इसमें 72 दिनों तक कंटेस्टेंट्स को रहना होगा। एकता कपूर इस शो की प्रोड्यूसर हैं।