Laxmmi Bomb का ट्रेलर आते ही छा गया है फैंस काफी वक़्त से इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे थे। लोकडाउन की वजह से फिल्म रिलीज़ में देरी हुई ,लेकिन अब यह फिल्म OOT प्लेटफार्म पर रिलीज़ के लिए तैयार है। इस फिल्म में अक्षय एक अलग अंदाज़ में नज़र आनेवाले है उनके लुक ने पहले ही धूम मचा दी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ किआरा आडवाणी भी नज़र आएँगी। इस फिल्म का डायरेक्शन राघव लॉरेंस ने किया है।

यह फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म “कंचना ” का रीमेक है। यह फिल्म ने साउथ में खूब धूम मचाया था और काफी बड़ी हिट भी साबित हुई। अब देखना है की अक्षय कुमार की फिल्म Laxmmi Bomb कितना धूम मचाती है।

Previous articleयुजवेंद्र चहल और उनकी मंगेतर दुबई में कर रहे है एन्जॉय
Next articleअगले साल ईद पर होगी रिलीज़ फिल्म “राधे” ?