TV Actor Kushal Tandon Ne Chhoda Social Media – छोटे परदे के बड़े सितारे सिद्धार्थ शुक्ला ( Sidharth Shukla) के जाने से उनके परिवार वाले और फैंस पर ग़मों का पहाड़ टूट पड़ा है। किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है की सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं है। शुक्रवार को सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार कर दिया गया जिसकी कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज और वीडियो को देखकर एक्टर कुशाल टंडन (Kushal Tandon ) ने अपनी नाराज़गी जतायी है। दुख की इस घड़ी में पपराजी के व्यवहार को ‘शर्मनाक’ बताया है।

सिद्धार्थ ( Sidharth Shukla) ​के अंतिम संस्कार के दौरान कई सेलेब्स ने अपने मास्क उतार कर कैमेरा में पोज़ दिया। ऐसे सेलेब्स के लिए भी कुशाल टंडन (Kushal Tandon ) ने नाराज़गी जतायी है और लिखा है,’जो भी हो रहा है वह बेहद खराब है। अगर आप वास्तव में सम्मान देना चाहते हैं तो दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करें न कि इसे फोटो खिंचवाने का अवसर समझें। दुखद, सॉरी सिड। रेस्ट इन पीस सुपरस्टार।’

कुशाल टंडन (Kushal Tandon) इन हरकतो से इतने नाराज़ हुए की उन्होंने सोशल मीडिया छोड़ दिया। कुशाल लिखा, ‘सोशल मीडिया से जा रहा हूं तब तक समाज में और अपने परिवार में इंसान बने रहें।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KUSHAL TANDON (@therealkushaltandon)

सिर्फ कुशाल टंडन (Kushal Tandon) ही नहीं बल्कि और भी सेलेब्स जैसे गौहर खान, सुयश राय और राहुल वैद्य ने सिद्धार्थ की मौत को लेकर पपराजी के व्यव्हार पर नाराज़गी जतायी है।

Previous articleप्रियंका चोपड़ा ने मंगलसूत्र में कराया फोटोशूट, कीमत जानकर हैरान रह जायेंगे आप
Next article‘बिग बॉस ओटीटी’ : शमिता शेट्टी ने राकेश के लिए किया अपने फीलिंग्स का इज़हार