गोविंदा और कृष्णा के बीच का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। उनके बीच ये दरार आए दो साल हो गए। कृष्णा की पत्नी कश्मीरा के एक ट्वीट जिसमे उन्होंने लिखा ‘कुछ लोग पैसे के लिए नाचते है।’ इस ट्वीट से गोविंदा की पत्नी सुनीता बुरा मान गयी तभी से विवाद बढ़ता चला गया। कृष्णा ने रीसेंटली कपिल शर्मा के शो पर परफॉर्म नहीं किया क्योंकि वहां गोविंदा पहुंचे थे। अब गोविंदा ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है।

कृष्णा के बातों से नाराज़ हुए गोविंदा

एक इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा, ‘परिवार की बातों को सबके सामने बोलने पर बहुत दुःख होता है। लेकिन अब सिचुएशन ही कुछ ऐसी है की सच सामने आना चाहिए। मैंने रिपोर्ट पढ़ी कि मेरे भांजे ने उस टीवी शो पर परफॉर्म नहीं किया क्योंकि मैं वहां गेस्ट था। उसने हमारे रिश्ते पर भी बात की। उनके स्टेटमेंट में कई नाम खराब करने वाले और बेकार के कॉमेंट्स थे। गोविंदा ने यह भी कहा कि कृष्णा बचपन से उनके परिवार के बेहद करीब रहे हैं। पता नहीं पब्लिक में ये सब बोलकर उनको क्या मिल रहा है।

गोविंदा ने आगे बताया की कृष्णा अपने बच्चों और बहन आरती के साथ कई बार उनके घर भी आ चुके है। गोविंदा ने कहा लगता है ये बात कृष्णा भूल गए है। गोविंदा ने आगे कहा मीडिया में कृष्णा और कश्मीरा ने उन्हें बदनाम करने के लिए बयानबाज़ी कर रहे है। आखिर में गोविंदा ने कहा, मै एलान करता हुई कि अब में उनसे दुरी रखना चाहता हूँ। इसके लिए जो उन्हें नापसंद करता है, करता रहे। हर परिवार में गलतफहमियां होती हैं लेकिन मीडिया में ये सब डिसकस करने से इमेज ही खराब होती है। शायद मैं सबसे ज्यादा गलत समझा जाने वाला इंसान हूं लेकिन रहने दीजिए। मेरी स्वर्गीय मां कहती थीं, नेकी कर और दरिया में डाल। मैं बस वही करना चाहता हूं।

Previous articleड्रग्स केस में गिरफ्तार हुई कॉमेडियन भारती सिंह
Next articleकिआरा अडवाणी की नयी फिल्म ‘इंदू की जवानी’ का ट्रेलर हुआ आउट