Last updated on November 8th, 2020 at 04:47 pm

आज यानि 2 नवंबर 2020 को शाहरुख़ खान (King Khan) अपना 55 बर्थडे मना रहे है। शाहरुख़ को लोग किंग खान नाम से भी जानते है। अपने करियर में शाहरुख़ ने अबतक 80 से ज्यादा फिल्मो में काम किया है। इंडस्ट्री में लोग उन्हें बादशाह नाम से भी जानते है। शाहरुख़ दुनिया के सबसे सफल एक्टर में गिने जाते है।

शाहरुख़ खान ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविज़न से की थी। फिर 1992 में शाहरुख़ ने फिल्म “दीवाना” से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा सफलता की सीढ़िया चढ़ते गए। शाहरुख के बारे में बहुत सी बातें औरकिस्से बॉलिवुड के गलियारों में घूमते रहते हैं।

shahrukh khan 1

King Khan को आते थे धमकी वाले कॉल

शाहरुख़ को जब कामयाबी मिलने लगी तब उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकी भरे कॉल्स आने लगे। अनुपमा चोपड़ा ने अपनी किताब ‘किंग ऑफ बॉलिवुड’ में बताया है कि एक बार अबू सलेम ने अपने एक नजदीकी प्रड्यूसर की फिल्म में काम करने के लिए शाहरुख खान पर काफी दबाव डाला था। शाहरुख वह फिल्म नहीं करना चाहते थे तो उन्होंने अबू सलेम को तीखा जवाब भी दे दिया था। तब शाहरुख ने अबू सलेम से कहा था, ‘क्या मैं तुम्हें बताता हूं कि किसे गोली मारनी है, इसलिए मुझे मत बताओ कि मुझे कौन सी फिल्म करनी है।’

Must read – एजाज खान : अपने दोस्त से क़र्ज़ लेकर “बिग बॉस 14” में आये है एजाज

एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख़ खान जब “दिल तो पागल है” की शूटिंग कर रहे थे तब उन्हें अबू सलेम की कॉल आयी। शाहरुख़ ने कहा था यह अनुभव उनके लिए बहुत डरावना था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और इस मुसीबत का सामना भी किया। फिर मुंबई पुलिस ने शाहरुख़ खान की सुरक्षा बड़ा दी।