‘Khatron Ke Khiladi 11’ Kya 12 Episode Me Band Ho Jayega Ye Show – ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) एक स्टंट बेस्ड शो है। लोग इस शो को काफी पसंद करते है। फैंस बड़ी ही बेसब्री से इसके 11वे सीजन का इंतज़ार कर रहे है। यह ऐक्साइटमेंट तब और बढ़ गया जब रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के इस स्टंट बेस्ड रियलिटी शो में हिस्सा लेने वाले सिलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आया है। सारे कंटेस्टेंट्स इस वक़्त कैप टाउन में इस शो की शूटिंग कर रहे है।
इस वक़्त ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) के सेट से बेहद हैरान कर देनेवाली खबर आ रही है,दरसल एक रिपोर्ट के मुताबिक शो से जुड़े एक सोर्स ने बताया की सारे कंटेस्टेंट्स इस सीजन की शूटिंग के लिए 6 मई को कैप टाउन के लिए उड़ान भर चुके थे। पूरी टीम को शूटिंग ख़त्म करके 22 जून को इंडिया वापस आना था। लेकिन कोरोना के बढ़ते कहर और गाइडलाइन्स के कारण पूरे प्लान पर पानी फिर गया है। अब टीम को आदेश दे दिया गया है कि उसे जल्द से जल्द भारत वापस आना है।
दुनिया भर में कोरोना के दोगुनी तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए मेकर्स ने ‘खतरों के खिलाड़ी 11′(Khatron Ke Khiladi 11) की शूटिंग जल्द से जल्द खत्म करके वापस लौटने का फैसला किया है। इस कारण ‘खतरों के खिलाड़ी 11’, 12 एपिसोड होते ही खत्म कर दिया जाएगा। पूरी टीम शूट खत्म करके महीने भर में केप टाउन से वापस आ जाएगी। हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में राहुल वैद्य के अलावा श्वेता तिवारी, अर्जुन बिजलानी, दिव्यांका त्रिपाठी, सना मकबूल, विशाल आदित्य सिंह, अभिनव शुक्ला, आस्था गिल और निक्की तंबोली जैसे सिलब्रिटीज बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे।