khatron ke khiladi 11:’बिग बॉस’ ख़त्म होने के बाद चर्चा है की रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) जल्द अपना शो खतरों के खिलाड़ी 11 लेकर आ रहे है। शो की तैयारियां खूब जोर शोर से चल रही है। खबरें है की इस बार शो में रुबीना दिलेक और अभिनव शुक्ला नज़र आएंगे और साथ ही राहुल वैद्य और निक्की तंबोली के नाम की भी चर्चा हो रही है। पिछले सीजन की विनर करिश्मा तन्ना रही थी।

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग जून या जुलाई से शुरू होगी। पिछले साल कोरोना महामारी के कारण सीजन 10 तीन महीनो के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाला सीजन यानी ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ भी कोरोना के कारण डीले हो सकता है।

rohit shetty

जैसा की सभी जानते है हमेशा से ही ‘खतरों के खिलाड़ी’ की शूटिंग इंडिया से बाहर विदेशो में होती है।पिछला सीजन भी बुल्गेरिआ में शूट हुआ था।लेकिन कोरोना को देखते हुए हो सकता है कि 11वें सीजन की शूटिंग भारत में ही किसी लोकेशन पर की जाए। अभी तक ‘खतरों के खिलाडी 11’ की कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने नहीं आयी है। अब देखना होगा जो नाम सामने आ रहे है उनमे से कौन सीजन 11 का हिस्सा बनेगा।

Previous articleविराट कोहली ने शेयर की अनुष्का और बेटी की तस्वीर
Next articleअर्जुन और परिणीति की फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ का ट्रेलर हुआ आउट