KBC 13 Amitabh Bachchan Reveals His Pain During Shooting Of Film Coolie – सदी के महानायक कहे जानेवाले एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC 13) में अपनी फिल्म ‘कुली’ के उस हादसे का जिक्र किया जिसने उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया था। उस हादसे के बाद वह (Amitabh Bachchan) आज तक किन तकलीफों का सामना कर रहे है उसके बारे में उन्होंने शो में बताया।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को 1983 में घटी यह घटना हाल ही तब याद आई जब उन्होंने (KBC 13) कंटेस्टेंट सरबजीत सिंह ने ह्यूमन एनोटॉमी से जुड़ा एक सवाल पूछा। यह सवाल था- ह्यूमन बॉडी में पल्स चेक करने के लिए आप आमतौर पर कहां दो उंगलियां रखते हैं? इसके ऑप्शन थे- A) हार्ट, B) गालों पर C) माथे पर D) कलाई पर

इस सवाल पर अमिताभ जी ( Amitabh Bachchan) ने फिल्म ‘कुली’ के सेट पर अपने साथ हुए हादसे के बारे में बताया। उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC 13) में कहा कि जब उन्हें सेट पर गंभीर चोट लगी तो उन्हें तुरंत ही अस्पताल लेकर जाया गया। तब फिल्म की शूटिंग बेंगलुरु में चल रही थी। इसके बाद आगे के ईलाज के लिए अमिताभ बच्चन को मुंबई लाया गया। अमिताभ ने बताया कि उस ऐक्सिडेंट के बाद उनकी कई सर्जरी की गईं और ठीक होने में महीनों लग गए। अमिताभ बच्चन फिलहाल ठीक हैं, लेकिन उस ऐक्सिडेंट के बाद से वह अपने दाहिने हाथ की कलाई पर प्लस फील नहीं कर पाते हैं। आपको बता दे अमिताभ जी को यह चोट फिल्म ‘कुली’ के सेट पर लगी थी। जब एक्टर पुनीत इस्सर ने एक एक्शन सीन में अमिताभ को पेट पर घुसा मारा था।

coolie movie

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लिए उनके फैंस ने उस वक़्त काफी पूजा पाठ की थी। अमिताभ के चाहने वाले उनकी जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे। आख़िरकार फैंस की दुआ रंग लायी और उनके चहिते कलाकार अमिताभ बच्चन ठीक होकर घर आ गए। लेकिन अमिताभ को पूरी तरह ठीक होने में काफी वक़्त लगा।

Previous articleDaisy Ridley -Height, Weight, Age, Net Worth, Boyfriend, Wiki
Next articleOlga Kurylenko -Height, Weight, Age, Net Worth, Boyfriend, Wiki