Kartik Aaryn – कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryn) हाल ही में कोरोना से ठीक हुए है। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी। अब खबरे है की कार्तिक ने एक शानदार ब्लैक लैम्बोर्गिनी कार खरीदी है। कार्तिक की इस ड्रीम कार की कीमत साढ़े चार करोड़ है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है।
वैसे कार्तिक कार के पुराने शौकीन हैं और उनके पास महंगी और लग्ज़री गाड़ियों की भरमार है। कार्तिक आर्यन के पास मिनी कूपर, बीएम डब्ल्यू 5(BMW 5 ) सीरीज़ और रॉयल एनफील्ड बाइक भी है। बता दें कि कार्तिक का अपना घर वर्सोवा में है, जो उन्होंने अपने स्ट्रगल वाले दिनों से ही किराए पर दे रखा है।
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryn) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके यह बताया की उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आयी है। फिर शाम को ही उन्होंने ब्रैंड न्यू कार खरीद ली। कार्तिक ने इस कार के साथ वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। बता दे कि कार्तिक ने सपने से भी खूबसूरत इस कार को इटली से मुंबई लाने के लिए 50 लाख रुपये की बड़ी कीमत भरी हैं । तीन महीने के लंबे इंतेजार के बाद उनकी ये ड्रीम कार उनके बगल में खड़ी हैं। जिसे पाकर कार्तिक फूले नही समा रहे।