करीना कपूर(Kareena Kapoor) घर फिर से किलकारी गुंजी है। जी हां आज यानि 21 फरवरी के दिन करीना कपूर ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। करीना कपूर (Kareena Kapoor) को शनिवार रात ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। करीना के साथ हॉस्पिटल में उनके पति सैफ और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद है। अपने छोटे भाई को लेकर तैमूर भी काफी excited है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मम्मी करीना और उनका बच्चा दोनों ही एकदम सवस्थ है। करीना कपूर (Kareena Kapoor) के दूसरी बार माँ बनने की खबर मिलते ही लोग उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुचने लगे है। आपको बता दे की लॉकडाउन के दौरान ही करीना और सैफ ने अपने दूसरे बार पेरेन्ट बनने की बात अपने फैन्स से शेयर की थी और साथ ही कहा था, ‘हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में एक नया मेहमान जुड़ने वाला है। हमारे सभी शुभचिंतकों की शुभकामनाएं और सहयोग का बहुत शुक्रिया।’

प्रेग्नेंसी की खबर सामने आते ही सैफ और करीना के फैन्स काफी excited थे। करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम किया साथ ही उन्होंने अपने वर्क कमिटमेंट को भी पूरा किया। बता दे की अगस्त 2020 को अपने प्रेग्नेंसी announce करने के बाद करीना अपने काम में जुट गयी थी। उन्होंने कई सरे फोटो शूट कराये और आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ की शूटिंग भी पूरी की।

करीना और सैफ की शादी साल 2012 में हुई थी। शादी के चार साल बाद करीना ने साल 2016 में तैमूर को जन्म दिया था। अब करीब 4 साल बाद वह दूसरी बार फिर से मां बनी हैं। बीती शाम करीना और सैफ के घर पर गिफ्ट्स का बड़ा बॉक्स पहुंचा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया है।

 

 

Previous articleडिलीवरी के पहले करीना ने किया वीडियो शेयर
Next articleNational Award को दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखने का विचार !