करीना दूसरी बार माँ बनाने जा रही है ऐसे में वो अपने सरे काम खत्म कर लेना चाहती है। मेटरनिटी लीव पे जाने से पहले करीना ने अपनी शूटिंग पूरी के ली हैऔर फ्लिम के सेट से उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है। laal singh chaddha

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

सितम्बर के लास्ट वीक में शूटिंग के बचे हुए हिस्से को पूरा करने के लिए करीना दिल्ली गयी थी। अब उनकी शूटिंग पूरी हो गयी है और वो काफी उस्ताहित है। अपने इंस्टाग्राम पर करीना ने फिल्म के सेट से आमिर खान के साथ एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है “हमारा सफर पूरा हुआ। आज मैंने फिल्म लाल सिंह चड्डा की शूटिंग खत्म की ,बहुत ही मुश्किल हालत थे ,कोरोना ,मेरी प्रेग्नेंसी ,डर फिर भी हमारा हौसला रुका नहीं और हमने बिलकुल सेफ्टी के साथ शूट किया। ”

Also read – सुशांत केसः रिया ने पड़ोसन के खिलाफ की शिकायत

करीना ने अपनी टीम को धन्यवाद् किया जो की इतने मुश्किल हालत में भी सेफ्टी का पूरा ध्यान देते हुए काम को पूरा किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना की प्रेग्नेंसी को ध्यान में रखते हुए शूटिंग के दौरान खास सावधानी और सुरक्षा मानदंडों का सख्ती से पालन किया गया। पिछले साल आमिर ने फिल्म से करीना का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया था, जिसमें बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। laal singh chaddha

आमिर खान और करीना कपूर खान अभिनीत ‘लाल सिंह चड्ढा’ का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है और यह 1994 की हॉलिवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है।

Previous articleसैंडलवुड ड्रग केस: मुंबई में व‍िवेक ओबेरॉय के घर पर छापा
Next article‘नागिन 3’ स्टार पर्ल वी पुरी के पिता की हार्ट अटैक से मौत