Kareena Kapoor Ne Sita Ke Role ke Liye 12 Crore Fees Par Todi Chuppi – बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) अक्सर किसी ना किसी वजहों से चर्चा में छायी रहती है। करीना अक्सर किसी विवाद से नाता जुड़ ही जाता है। अभी हाल ही में करीना को अपने दूसरे बेटे जंहागीर का नाम रखने पर ट्रोल किया गया था। वंही पिछले दिनों यह खबर भी छायी रही की करीना कपूर अपनी अगली फिल्म में सीता का रोल निभाने वाली ही और जिसके लिए वे 12 करोड़ की फीस डिमांड कर रही है।

लेकिन हाल ही में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने एक न्यूज़ पोर्टल को दिए इंटरव्यू में इस बात पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। करीना से पूछा गया, ‘करीना कपूर खान आगे क्‍या कर रही हैं? आप आमिर खान के साथ एक फिल्‍म में नजर आने वाली हैं। चर्चा है कि आप 12 करोड़ रुपये की फीस भी मांग रही हैं, कई दूसरी ऐक्‍ट्रेसेस भी आपकी बढ़ी फीस के सपोर्ट में उतरीं, लेकिन क्‍या यह खबर फर्जी थी?’ इस सवाल के जवाब में करीना ने ज्‍यादा कुछ नहीं कहते हुए सिर्फ अपना सिर हिलाया और कहा, ‘हां, हां…’

kareena

करीना कपूर (Kareena Kapoor) के इस जवाब से तो यही लग रहा है की ना तो वह यह फिल्म कर रही है और ना तो उन्होंने 12 करोड़ की फीस डिमांड की है। सोशल मीडिया पर 12 करोड़ वाली बात को लेकर करीना को खूब ट्रोल किय गया था। कुछ यूजर्स ने इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मुद्दा बताया। बेहूदा तर्क देते हुए यह भी कहा कि करीना ने एक मुसलमान से शादी की है और अब वह सीता का किरदार नहीं निभा सकतीं।

बता दे की करीना कपूर (Kareena Kapoor) जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ में नज़र आएंगी। इन दिनों करीना अपने पति सैफ और दोनों बच्चो के साथ मालदीव छुट्टियां मनाने गयी है जंहा उन्होंने पति सैफ का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया। मालदीव से कई सारी फोटोज करीना ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसे उनके फैंस खूब पसंद भी कर रहे है।

Previous articleकरीना कपूर पुरे परिवार संग मॉलदीव में मना रही है छुट्टियां, पति सैफ को ऐसे दी जन्मदिन की बधाई
Next articleSuper Dancer 4 के सेट पर लौटी शिल्पा शेट्टी,दिखी उदास