Kareena Kapoor Apne Dusre Bete Janhagir Ke Sath Nazar Aayi – बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने जबसे अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। तभी से फैंस बच्चे की एक झलक देखना चाह रहे है। लेकिन अब फैंस का इंतज़ार ख़त्म हुआ। हाल ही में करीना अपने दूसरे बेटे जंहागीर और पति सैफ अली खान के साथ पापा रणधीर कपूर के घर पहुंची। इस मौके पर करीना और उनके छोटे बेटे की कई सारी तस्वीर कैप्चर हुई।
हाल ही में करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान को अपने दूसरे बेटे जंहागीर नाम रखने पर काफी ट्रोल किया गया था। बड़े बेटे का नाम तैमूर और अब छोटे का नाम जहांगीर सुनकर लोगों ने ट्रोल करते हुए मुगल सम्राटों पर रखे गई इन नामों की जमकर आलोचना की।
बता दे करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने इसी साल फरवरी में अपने छोटे बेटे को जन्म दिया है। जैसे की रणधीर कपूर बता चुके है की जंहागीर बिलकुल अपने बड़े भाई तैमूर जैसा दीखता है। जिसकी झलक आप तस्वीरों में भी देख सकते है।
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने कैमरे की तरफ देखते हुए कई सारी पोज़ दिए। करीना अपने पापा रणधीर कपूर के घर आयी थी हाल ही में रणधीर कपूर अपने नए घर में शिफ्ट हुए है। बताया जा रहा है यह घर उनके पत्नी बबिता और बेटियों करिश्मा और करीना के घर के करीब है। भाई राजीव कपूर के गुजर जाने के बाद रणधीर अपने पत्नी और बेटियों के घर के करीब रहने का फैसला लिया।