हालही में तनिष्क जूलरी ब्रांड पने एक लेटेस्ट ऐड की वजह से सुर्खियों में है। इसे (Tanishq Ad) सोशल मीडिया पर लोगो ने खूब ट्रोल किया ,अब इसमें कंगना भी शामिल हो गयी है। कंगना ने इस ऐड को गलत बताया और साथ ही इसे लव जिहाद का एंगल बताते हुए इस ऐड पर गुस्सा निकला। अब फिल्म डायरेक्टर की पत्नी मिनी माथुर कंगना पर भड़कते हुए नज़र आ रही है।

तनिष्क के ऐड की बुराई करते हुए कंगना कहा की “यह विज्ञापन गलत है समाज में गलत तथ्यो को बढ़ावा दे रही है ,एक हिंदू बहू बहुत दिनों से परिवार के साथ रह रही है लेकिन उसे स्वीकार तब किया जाता है जब वह घर के वारिस को जन्म देने वाली होती है। तो क्या वह केवल बच्चा पैदा करने की मशीन है? यह विज्ञापन केवल लव जिहाद को ही नहीं बल्कि लिंगभेद को भी बढ़ावा देता है।’

Also read – सुशांत केस – फैंस के गुस्से पर रणवीर शौरी का रिएक्शन

भड़क गयी मिनी माथुर

भड़क गयी मिनी माथुर

मिनी माथुर ने एक मुस्लिम परिवार में शादी की है उनके पति जाने मने डायरेक्टर कबीर खान है और वो अपने पति के साथ काफी खुश भी है। मिनी जी ने कंगना और इस विज्ञापन को गलत कहने वालो पर अपनी भड़ास निकली है। इंटाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है ‘यही और यहां तक कि मैंने भी इस मल्टी-कल्चरल मैरिज में काफी प्यार महसूस किया है। और अब तनिष्क को अपने इस ऐड को इसलिए हटाना पड़ा क्योंकि कुछ कट्टर लोगों ने इसे लव-जिहाद का नाम दे दिया। अब इसका क्या मतलब है?’

कंगना ने ट्वीटर पर इस ऐड के बड़े में बहुत कुछ लिखा है ,”एक हिन्दू होने के नाते हमें बहुत सावधान रहना जरुरी है नकारात्मक और क्रिएटिव आंतकवाद हमारे दिमाग और मन में डाल रहे है ,हमें इस बारे में सोचना चाहिए जो की हमारे दिमाग में डाली जा रही है उसका हम पर और ये जनरेशन पर क्या असर होगा। अपनी सभय्ता को बचने का सिर्फ यही एक तरीका है। tanishq ad

Advert – Web hosting plans starting at $2.49/Month

Previous articleअनदेखी: वेब सीरीज़ रिव्यू
Next articleसैंडलवुड ड्रग केस: मुंबई में व‍िवेक ओबेरॉय के घर पर छापा