Kangana shared the top 10 woman-centric film list: हालही में कंगना रनौत ने अपने इंस्टग्राम स्टोरी पे टॉप 10 वुमन की लिस्ट शेयर की है। जिसमे अलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई कथिआवादी’ का नाम भी शामिल है। इस लिस्ट में उन्ही फिल्मो के नाम शामिल है जिन्होंने पहले दिन में 10 करोड़ की कमाई की है। एक नज़र लिस्ट पर डाले तो सबसे पहले कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ का नाम आपको दिखेगा उसके बाद दूसरे स्तन पर फिर कंगना की फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स है।

kangana story(1)

तीसरे स्तन पर फिर कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ का डे 3 का कलेक्शन है। उसके बाद चौटे स्तन पर अलिअ की फिल्म गंगूबाई है। कगंना इससे पहले भी आलिया भट्ट या गंगूबाई काठियावाड़ी का नाम लिए बगैर सोशल मीडिया में फिल्म पर निशाना साधती रही हैं। कंगना के रिएलिटी शो लॉकअप में कंटेस्टेंट बनीं पायल रोहतगी ने इसको लेकर कंगना पर सवाल भी उठाये। पायल ने पूछा कि क्या वो कंट्रोवर्सी के लिए आलिया भट्ट और गंगूबाई काठियावाड़ी की बात करती हैं।

Previous articleLock Upp: करणवीर बोहरा के ट्रोल होने पर भड़की उनकी पत्नी तीजे सिद्धू
Next articleप्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ 2023 में इस दिन होगी रिलीज़