Kangana Ranaut To Make Her Digital Debut As A Producer- कंगना रनौत ( Kangana Ranaut) अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड पर राज करती है। हर फिल्म के साथ उनकी एक्टिंग स्किल काफी निखरती जा रही है। अब खबरे आ रही है की एक्टिंग के बाद कंगना फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखने जा रही है। हालांकि कंगना का डिजिटिल डेब्यू ऐक्टर नहीं बल्कि प्रड्यूसर के तौर पर होने जा रहे है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स का लोगो शेयर किया है।
View this post on Instagram
कंगना ने ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ का लोगो शेयर करते हुए लिखा, ‘लव स्टोरी टीकू वेड्स शेरू के साथ डिजिटल स्पेस में हम डेब्यू करने जा रहे हैं। मणिकर्णिका फिल्म्स का लोगो शेयर कर रही हूं। आपके आशीर्वाद की जरूरत है।’
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने यह भी कहा है कि वह अपने प्रॉडकक्शन हाउस में नए टैलंट्स को मौका देंगी और नए कॉन्सेप्ट के साथ रिस्क लेंगी। कंगना ने कहा कि उन्हें लगता है कि डिजिटल का ऑडियंस सामान्य सिनेमा देखने वाले ऑडियंस से आगे बढ़ चुका है इसलिए उसे अलग तरह की चीजें दिखाई जानी चाहिए।
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में वह तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते फिलहाल इसे टाल दिया गया है। इसके अलावा कंगना जल्द ही ‘धाकड़’ (Dhaakad) और ‘तेजस’ (Tejas) में भी नजर आएंगी।