Jimmy Shergill Arrested In Violation Of Corona Guideline- बॉलीवुड के जाने माने एक्टर जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वो किसी फिल्म की नहीं बल्कि किसी अन्य मामले की वजह से खबरों में है। खबरें है की जिमी ने कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जिसकी वजह से पंजाब पुलिस ने उन्हें (Jimmy Shergill) गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बुधवार को एक्टर ने शूटिंग की और खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों को तोड़ा है । इससे पहले मंगलवार को शूटिंग करने के आरोप में एक्टर के साथ उनकी पूरी टीम का चलान काटा गया था।
#NewsAlert | Ludhiana: Actor Jimmy Shergill, director Eeshwar Nivas among the 35 crew members booked for allegedly defying Covid norms during the shoot of a web series. pic.twitter.com/8Ek96iOwJr
— TIMES NOW (@TimesNow) April 28, 2021
दरसल जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) लुधियाना के एक प्राइवेट स्कूल में ‘योर ऑनर 2’ नाम की वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे थे। सभी क्रू मेंबर ने कोरोना के नियमों का पालन नहीं किया। शूटिंग रात 8 बजे के बाद भी चल रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 100 से अधिक लोगों को वहां पाया, जिसके बाद जिमी शेरगिल और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया । पंजबा में अभी COVID-19 के चलते शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक का लॉकडाउन लागू हैं।
Jimmy Shergill Arrested – आपको बता दे जिमी शेरगिल बॉलीवुड के अलावा पंजाब में भी काफी लोकप्रिय एक्टर है। जिमी ने अपने करियर में माचिस, मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहे मुन्नाभाई, हैप्पी भाग जाएगी, तनु वेड्स मनु, साहेब बीवी और गैंगस्टर जैसी फिल्मों में काम किया है।