Jaspreet Bumrah : टीम इंडिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने आज यानि 15 मार्च 2021 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और एंकर संजना गणेशन से शादी कर ली है। कपल ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। जसप्रीत बुमराह ने (Jaspreet Bumrah) अपनी शादी बेहद निजी राखी। जिसमे केवल परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए।

jaspreet bumrah marriage 2

जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने अपने इंस्टा पर लिखा है, ‘आज हमारे जिंदगी का सबसे ख़ुशी का दिन है। आज हमने एक नयी सफर की शुरुआत की है। आप लोगो के साथ अपनी शादी और प्यार को शेयर करते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है।’

jaspreet bumrah marriage1

पिछले कई महीनों से जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) और एंकर संजना गणेशन एक दूसरे को डेट कर रहे थे। आज दोनों अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए अनंत कारज की रस्म करते हुए गुरूद्वारे में शादी कर ली। सोशल मीडिया पर लोगो का बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया। सभी अपनी गुड विशेष इस नए जोड़े को दे रहे है।

jaspreet bumrah marriage

संजना गणेशन ने साल 2013 में फेमिना गॉर्जियस का खिताब भी जीता था। वह स्‍पोर्ट्स एंकर भी हैं। संजना गणेशन आईपीएल के दौरान केकेआर डायरीज नाम के शो की भी होस्ट रह चुकी हैं। वह 2016 में केकेआर के साथ जुड़ी थीं और नाइट क्लब नाम का शो होस्ट करती थीं।

Previous articleआमिर खान ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा !
Next articleसनी देओल और अमीषा पटेल की मूवी ‘ग़दर’ का बनेगा सीक्वल