जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के बारे में यह खबर आ रही है कि वे जल्द टॉलीवूड में डेब्यू करने वाली है। दरहसल एक सूत्र के अनुसार, जूनियर एनटीआर (Jr NTR) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आरआरआर (RRR) को लेकर सुर्खियों में है। ये फिल्म जल्दी ही ऑन स्क्रीन पहुंचने की तैयारी में है। कोरोना के हालात संभलते ही फिल्म को थियेटर में रिलीज किया जाएगा। इस बीच एक्टर जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म को लेकर भी चर्चाएं तेज होने लगी है।
खबर है कि फिल्म स्टार जूनियर एनटीआर कोरतल्ला शिवा के बाद नामी निर्देशक बुची बाबू की अगली फिल्म भी करने वाले हैं। सामने आ रही ताजा खबरों के मुताबिक इस फिल्म की स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है। साथ ही अब मेकर्स फिल्म की लीडिंग लेडी की तलाश में है।
रिपोर्ट्स की मानें तो जूनियर एनटीआर की इस फिल्म को भी पैन इंडिया स्तर पर ही बनाने की तैयारी है। माना जा रहा है कि आरआरआर के बाद फिल्म स्टार जूनियर एनटीआर अगले पैन इंडिया स्टार बनकर उभरेंगे। ऐसे में उनकी अगली फिल्मों को भी पैन इंडिया स्तर पर बनाने की तैयारी चल रही है। इसलिए निर्देशक चाहते हैं कि फिल्म में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री हो। जिसके लिए मेकर्स ने अदाकारा जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के नाम को चुना है। मेकर्स का मानना है कि फिल्म में लीडिंग लेडी के किरदार में जाह्नवी कपूर एकदम फिट बैठेंगी। अभी जाह्नवी कपूर ने इस फिल्म के लिए हामी भरी है या नहीं, ये बात सामने नहीं आ सकी है। खबर है कि मेकर्स उन्हें लेकर इस फिल्म को बनाने की तैयारी में है।
जान्हवी कपूर के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस बीते साल गुंजन सक्सेना और रूही जैसी फिल्मों में नजर आईं। इन फिल्मों के अलावा वो दोस्ताना 2, गुड लक जैरी और मिस्टर एंड मिसेज माही जैसी फिल्मों में बिजी हैं। जान्हवी कपूर के साउथ इंडस्ट्री के डेब्यू को लेकर तो चर्चाएं काफी दिनों से हैं। हालांकि अभी तक किसी प्रोजेक्ट पर पक्की मोहर नहीं लगी है। इधर, बज ये भी है कि अदाकारा अजित कुमार स्टारर उनके पिता बोनी कपूर के प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म वलिमै में भी नजर आएंगी।