Hrithik Roshan is dating Saba Azad: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) शनिवार को मुंबई के जापानी रेस्टोरेंट से निकलते हुए नजर आए थे। उनके साथ में एक गर्ल भी थी जिसके हाथों में हाथ डाले वो बाहर आए। इस मिस्ट्री गर्ल का नाम मीडिया में सामने आ चुका है। ये और कोई नहीं बल्कि दिल कबड्डी और मुझसे फ्रेंडशिप करोगे की एक्ट्रेस हैं। सबा (Saba) म्यूजिशियन भी हैं। अब उनका नाम ऋतिक रोशन के साथ जुड़ रहा है लेकिन दोनों की बीच वाकई कुछ है या नहीं या दोनों सिर्फ फ्रेंडली डिनर पर गए थे। ऐसे कई सवाल मन में उठ रहे हैं।

-hrithik-roshan-and-saba-azad

टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इन सवालों के जवाब पाने के लिए एक्ट्रेस को कॉल किया। उन्होंने शुरुआत में ठीक से बात भी की, लेकिन जब उनसे ऋतिक और उनकी दोस्ती को लेकर सवाल होने लगा तो उन्होंने कहा, ”सॉरी, मैं कुछ काम के बीच मे हूं। मैं आपको बाद में कॉल करूंगी।” हालांकि इस बातचीत के दौरान उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ नाम जुड़ने की बात को नहीं नकारा और न ही ऋतिक के साथ अपना रिलेशनशिप स्टेटस साफ किया।

हालांकि कुछ लोग ये भी अंदाजा लगा रहे हैं कि सबा म्यूजिशियन हैं, तो शायद ऋतिक को साथ कोई म्यूजिक वीडियो या ऐसे ही किसी प्रोजेक्ट के लिए उनके साथ नजर आई हों। दोनों के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर अभी तक इंडस्ट्री से भी किसी ने कुछ साफ नहीं किया है।

Previous articleअजय देवगन की नयी वेब सीरीज ‘रूद्र’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़
Next articleदीपिका पादुकोणे चाहती कपिल शर्मा उनकी अगली फिल्म को करे प्रोडूस, देखिये कपिल का रिएक्शन