Hrithik Roshan is dating Saba Azad: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) शनिवार को मुंबई के जापानी रेस्टोरेंट से निकलते हुए नजर आए थे। उनके साथ में एक गर्ल भी थी जिसके हाथों में हाथ डाले वो बाहर आए। इस मिस्ट्री गर्ल का नाम मीडिया में सामने आ चुका है। ये और कोई नहीं बल्कि दिल कबड्डी और मुझसे फ्रेंडशिप करोगे की एक्ट्रेस हैं। सबा (Saba) म्यूजिशियन भी हैं। अब उनका नाम ऋतिक रोशन के साथ जुड़ रहा है लेकिन दोनों की बीच वाकई कुछ है या नहीं या दोनों सिर्फ फ्रेंडली डिनर पर गए थे। ऐसे कई सवाल मन में उठ रहे हैं।
टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इन सवालों के जवाब पाने के लिए एक्ट्रेस को कॉल किया। उन्होंने शुरुआत में ठीक से बात भी की, लेकिन जब उनसे ऋतिक और उनकी दोस्ती को लेकर सवाल होने लगा तो उन्होंने कहा, ”सॉरी, मैं कुछ काम के बीच मे हूं। मैं आपको बाद में कॉल करूंगी।” हालांकि इस बातचीत के दौरान उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ नाम जुड़ने की बात को नहीं नकारा और न ही ऋतिक के साथ अपना रिलेशनशिप स्टेटस साफ किया।
हालांकि कुछ लोग ये भी अंदाजा लगा रहे हैं कि सबा म्यूजिशियन हैं, तो शायद ऋतिक को साथ कोई म्यूजिक वीडियो या ऐसे ही किसी प्रोजेक्ट के लिए उनके साथ नजर आई हों। दोनों के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर अभी तक इंडस्ट्री से भी किसी ने कुछ साफ नहीं किया है।