बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इस वक़्त अपने घर को लेकर चर्चा में बने हुए है। वैसे तो कोरोना के कारन जंहा हर किसी को अपना सारा समय घर में बिताना पड़ा तो बॉलीवुड एक्टर भी इससे बच नहीं पाए और ऐसे में ऋतिक भी कोरोना काल में अपना सारा समय घर और परिवार के सदस्य के साथ ही बिताये। ऐसे में खबर आयी है की ऋतिक पिछले काफी समय से अपने लिए घर तलाश रहे थे और अब उन्हें अपने सपनो का आशियाना मिल गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक ने मुंबई में 2 फ्लैट ख़रीदे है।
ऋतिक ने ये 2 फ्लैट मुंबई के जुहू वर्सोवा लिंक रोड पे ख़रीदा है। ये बिल्डिंग के 14वें, 15वें और 16वें फ्लोर पर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दो अपार्टमेंट 38 हजार स्क्वायर फीट पर फैला हुए हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इन फ्लैट की कीमत करीब 97. 50 करोड़ रूपये है। एक अपार्टमेंट पेंटहाउस है और बताया जा रहा है कि रितिक इसकी के साथ दूसरे अपार्टमेंट को जोड़ देंगे। दोनों अपार्टमेंट में कुल जगह 38 हजार स्क्वेयर फीट है।
ऋतिक को इन 2 फ्लैट के साथ बिल्डिंग में 10 पार्किंग स्लॉट भी मिली है। ऋतिक के बिल्डिंग नाम मन्नत बताया जा रहा है जंहा वो जल्द ही शिफ्ट हो जायेंगे। रितिक ने दो रजिस्ट्री कराई हैं जिसमें पहली रजिस्ट्री 67.50 करोड़ की जबकि दूसरी रजिस्ट्री 40 करोड़ रुपये की है। रितिक ने 1.95 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी भी दी है। अभी तक रितिक एक किराये के घर में रह रहे थे जिसका हर महीने का किराया 8.25 लाख रुपये था।
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन फिल्म कृष 4 में नजर आने वाले हैं। ये कृष का फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है। कृष 3 साल 2013 में रिलीज हुई थी। इसमें प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबरॉय और कंगना रनौत लीड रोल में थे।