वरुण धवन और नताशा दलाल एक दूसरे को काफी सालों से डेट कर रहे थे। दोनों बचपन के दोस्त भी है। लेकिन अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके है एक दूसरे के साथ जीवन भर साथ रहने की कस्मे खा चुके है। पिछले कई दिनों से दोनों की शादी चर्चा का विषय बनी रही। वरुण और नताशा की शादी अलीबाग के रिसोर्ट में हुई। खबरों के मुताबिक शादी में केवल करीबी ही शामिल हुए।

वरुण धवन ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वरुण धवन और नताशा मंडप में बैठे हुए हैं। दूसरी तस्वीर में दोनों फेरे लेते हुए नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

कोरोना को देखते हुए शादी में सिर्फ 40 लोगो को ही बुलाया गया। शादी में करन जोहर और मनीष मल्होत्रा भी शामिल हुए। करन जोहर वरुण के काफी करीबी माने जाते है। करण ने ही वरुण धवन को अपनी मूवी ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ से लॉन्च किया था।

वेन्यू पर पहुंचे वालों का कोविड टेस्ट भी किया जा रहा है और जरा भी लक्षण दिखने वालों को घर भेजा जा रहा है। वेडिंग सेरिमनीज की तस्वीरें और वीडियोज लीक करने पर भी प्रतिबंध है। रिजॉर्ट के चारों तरफ सिक्यॉरिटी गार्ड्स तैनात हैं।

Previous articleदुबई के ज़ू में पहुंची मोनी रॉय शेयर की विडियो।
Next articleशहनाज़ गिल बर्थडे : सिद्धार्थ शुक्ला ने फेंका पानी में वीडियो हुआ वायरल