Last updated on April 27th, 2021 at 07:31 am
Hina Khan father death – मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) के पिता का आज इंतकाल हो गया। मुंबई स्थित घर पर कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) की वजह से ऐक्ट्रेस के पिता का इंतकाल हुआ है। आपको बता दे हिना अपने पिता के काफी करीब थी।
वह अक्सर अपने पिता संग कई तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक हिना खान (Hina Khan) अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स की वजह से कश्मीर गयी हुई थी। हालाँकि अब वह वंहा से लौट आयी है।
Hina Khan father death – अपने पिता को खोने के बाद हिना सदमे में है। हाल ही में उनके पापा के साथ हिना का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा था। इस वीडियो में हिना खान अपने पापा से बात करती हुई दिखाई दे रही थी। उनके पापा हिना को बता रहे थे कि उनके डेबिट और क्रेडिट कार्ड बंद कर दिए गए हैं। हिना के बढ़ते खर्चो से परेशान उनके पापा ने जब ये कदम उठाया तो एक्ट्रेस शॉक्ड रह गई थी।
Aur padhiye – क्रिमिनल जस्टिस : बिहाइंड क्लोस्ड डोर हुआ रिलीज़।
एक इंटरव्यू में हिना ने अपने पिता के बारे में बात करते हुए बताया था कि सिर्फ उन्हें ही उनके मुंबई के सपने के बारे में जानकारी थी। बता दें, कश्मीरी परिवार से ताल्लुक रखने वाली हिना का ऐक्टर बनना परिवार में ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आया था।