हिना खान टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। हिना घर घर में अक्षरा नाम से जनि जाती है उनकी फैन फॉलोविंग भी काफी है। हिना खान बिग बॉस 14 में नज़र आयी थी हालांकि अब वह घर से बाहर आ गयी है। बाहर आते ही वो अपने बॉयफ्रेंड रॉकी से मिली और हिना अब रॉकी के साथ quality time बिता रही है। बता दे की हिना बिग बॉस 14 में बतौर सीनियर शामिल हुई थी जंहा उनके साथ सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान भी थे। इन तीनो ने बिग बॉस के घर में लगभग 2 से 3 हफ्ते बिताये।
शेयर की रोमांटिक तस्वीर
हिना खान और रॉकी जयसवाल की लव स्टोरी
हिना की रॉकी जायसवाल से मुलाकात टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी,रॉकी उस शो के सुपरवाइसिंग प्रोडूसर थे। हिना खान उस शो की लीड एक्ट्रेस थी हिना खान को “ये रिश्ता क्या कहलाता है ” से खूब शोहरत मिली और इसी शो में हिना और रॉकी की लव स्टोरी भी शुरू हुई। रॉकी हिना के काम के प्रति समर्पण को देखकर फिदा हो गए।हिना और रॉकी दोनों अक्सर अपने सोशल अकाउंट पर एक दूसरे तस्वीर शेयर करते रहते है।