आसिम और हिमांशी एक दूसरे से बिग बॉस 13 में मिले थे। हिमांशी ने बिग बॉस में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। आसिम को हिमांशी से प्यार हो गया और उन्होंने अपने दिल की बात हिमांशी को बता दी और हिमांशी ने भी अपने प्यार का इज़हार किया। दोनों ने अपने रिलेशन को पब्लिकली ज़ाहिर किया। तभी से चर्चे थे की दोनों बिग बॉस से बाहर आके शादी कर लेंगे।

लेकिन पिछले कुछ दिनों से आसिम और हिमांशी दोनों अपने इंस्टाग्राम पर कुछ अजीब पोस्ट कर रहे थे जिससे उनके फैन्स को लगा दोनों का ब्रेकअप हो गया है। लेकिन यह बात तब अफवाह साबित हुई जब हाल ही में आसिम हिमांशी को लेने मुंबई एयरपोर्ट पर पहुँचे।

asim and himanshi

हमारे धर्म अलग है इसलिए चाहिए वक़्त

एक इंटरव्यू में हिमांशी ने कहा,’पहले लोगो को लगा की हम अलग हो चुके है पर ऐसा कुछ नहीं है। अभी हम दोनों अपने काम पर फोकस कर रहे है और हम हमेशा एक दूसरे के लिए खड़े है। हमारा परिवार भी हम दोनों के लिए खुश है। बस हमारी कम्युनिटी और धर्म अलग अलग है। लेकिन एक रिश्ते को वक़्त चाहिए होता है।’

प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो आसिम और हिमांशी एक साथ 4 म्यूजिक वीडियो कर चुके हैं, जिन्हें बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इनमें ‘कल्ला सोहना नई’, ‘अफसोस करोगे’, ‘ख्याल रख्या कर’ और ‘दिल को मैंने दी कसम’ जैसे सॉन्ग शामिल हैं।

 

Previous article‘धूम 4’ में दीपिका पादुकोण होगी विलन के किरदार में ?
Next articleतांडव ट्रेलर रिलीज़ हुआ दिखा सैफ अली खान का दम