Katrina Kaif Aur Vicky Kaushal Ke Relationship Par Iss Actor Ne Lagayi Muhar – बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल ( Vicky Kaushal) की अक्सर लिंक अप्स की खबरे आती रहती है। कहा जाता है दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है। लेकिन अभी तक कटरीना और विक्की ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है। कई मौकों पर दोनों को साथ देखा गया है उनदोनों का साथ बहुत कुछ कह जाता है। लेकिन अब एक बॉलीवुड एक्टर ने ही कटरीना और विक्की के बीच चल रहे प्यार पर कन्फर्म मुहर लगा दी है। जानना चाहते हैं कौन है ये एक्टर।

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर (Harsh Varrdhan) ने कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के रिश्ते पर मुहर लगाते हुए कहा दोनों साथ है। एक इंटरव्यू में हर्षवर्धन कपूर ने कहा ‘विक्की और कटरीना साथ हैं और यह सच है।’ पर तुरंत ही हर्षवर्धन कपूर ने कहा, ‘ यह बताकर मैं जरूर परेशानी में पड़ने वाला हूँ। ‘

harsh varrdhan kapoor

पिछले काफी समय से कटरीना (Katrina Kaif) और विक्की कौशल ( Vicky Kaushal) के प्यार के चर्चे हो रहे है। दोनों को कई बार एक साथ एक जगह स्पॉट किया गया है। विक्की को हाल ही में कटरीना के घर के बाहर देखा गया था। जिसके बाद तो ये चर्चा और तेज हो गई कि विक्की और कटरीना साथ हैं। दोनों कई मौकों पर छुपते छुपाते मिलते हुए भी स्पॉट हुए हैं। हालांकि फैन्स को इंतजार है कि कब ये दोनों अपने रिश्ते को कबूल करेंगे।

kaitrina and vicky

हाल ही में विक्की कौशल( Vicky Kaushal) कोरोना पॉजिटिव आए थे। 5 अप्रैल को उन्होंने बताया था कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है और उसके अगले ही दिन कटरीना कैफ (Katrina Kaif ) भी कोरोना की चपेट में आ गई थीं। हालांकि की दोनों ही स्टार अब ठीक है और अपने नए प्रोजेक्ट में बिजी हो गए है।

Previous articleरिया चक्रवर्ती ने ’50 मोस्‍ट डिजायरेबल विमिन’ की लिस्‍ट में किया टॉप
Next articleSalman Khan’s Net Worth – कितनी है सलमान की कमाई