टीवी कपल निकितिन धीर और कृतिका सेंगर के घर जल्द ही छोटा सा मेहमान आने वाला है। इस बात का एलान खुद कपल ने सोशल मीडिया पे किया है। दोनों ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए अपने फंस को ये गुड न्यूज़ दी। कृतिका बेबी बुम्प फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आयी , जिस पर सेलेब्स से लेकर फंस तक कमेंट कर के उन्हें बड़ाई दे रहे है।
निकितिन धीर के को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी उन्हें बड़ाई दी, दोनों ने फ्लिम शेरशाह में साथ काम किया है। कृतिका सेंगर ने अपने इंस्टाग्रा पर प्रेगनेंसी की अन्नोउंस्मेंट की, उन्हों ने पति निकितिन धीर के साथ फोटो शेयर की, जिसमे कृतिका बेबी बुम्प दिख रहा है। दोनों बेहद खुश नज़र आ रहे है।
कृतिका ने फोटो कैप्शन में लिखा – “धीर जूनियर साल २०२२ में आने वाला है। दोनों ही फोटो में बेहद खुश नज़र आ रहे है , टेलीविज़न के कई सेलेब्स जैसे किश्वर मर्चेंट, अंकिता लोखंडे, गौहर खान, स्मृति खन्ना सहित तमाम सेलेब्स ने कमेंट किया।
काम की बात करें तो निकितिन धीर को हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में देखा गया था। वहीं, कृतिका सेंगर ‘छोटी सरदारनी’ में नज़र आई थीं.