Last updated on March 8th, 2022 at 08:34 am
Gehraiyaan to release on Amazon Prime: दीपिका पादुकोणे (Deepika Padukone), सिद्धांत चतुर्वेददी (Siddhant Chaturvedi), अनन्य पांडेय (Ananya pandey), और धैर्य करवा (Dhairya Karwa) जल्द ही शकुन बत्रा (Shakun Batra) की आने फिल्म गहराइयाँ (Gehraiyaan) में नज़र आने वाले है। यह फिल्म का नाम भी अब तक तय नहीं था और ना ही फिल्म की रिलीज़ डेट, पर डिरेक्टर शकुन बत्रा ने फिल्म के नाम के साथ-सारः फिल्म का रिलीज़ डेट भी अन्नोउंस किया है। फिल्म का नाम गहराइयाँ है और फिल्म थिएटर की बजाय ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platform) पे अमेज़न प्राइम वीडियो पे 25 जनुअरी 2022 को रिलीज़ होगी।
इशकुन बत्रा ने ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम18 स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रोड्यूस की है। फिल्म एक रिलेशनशिप ड्रामा है। इसकी कहानी जटिल आधुनिक रिश्तों, एडल्टिंग और किसी की जिंदगी को कंट्रोल करने के बारे मे है। दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य कारवा सभी आपस में एक दूसरे के साथ जटिल रिश्तों में फंसे हुए हैं। इन कलाकारों के अलावा फिल्म में नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और रजत कपूर (Rajat Kapoor) भी अहम रोल में हैं। इस फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 240 से ज्यादा देशों में दिखाया जाएगा।
करण जौहर (Karan Johar) ने फिल्म पर बात करते हुए कहा, “गहराइयां आधुनिक रिश्तों का एक गहन, वास्तविक और ईमानदार ऑब्जर्वेशन है। शकुन ने मानवीय भावनाओं की जटिलताओं को चित्रित करने का अभूतपूर्व काम किया है। उनकी मेहनत और कलाकारों के ईमानदार और पॉवरफुल परफॉरमेंस ने मिलकर फिल्म को वाकई एक सम्मोहक स्टोरी बना दिया है। अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘गहराइयां’ का प्रीमियर करने को लेकर हम रोमांचित हैं। ‘शेरशाह’ के बाद उनके साथ यह हमारी दूसरी सहभागिता है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह फिल्म भारत और दुनिया भर के दर्शकों के साथ जुड़ जाएगी, क्योंकि इसका मुख्य विषय प्यार और दोस्ती बनाम किसी की महत्वाकांक्षा, लक्ष्य और संघर्ष है, जिसकी अपील यूनिवर्सल है।”